लखनऊ : डॉक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में स्थापित कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद्र का मा. कुलपति राणा कृष्ण पाल सिंह जी द्वारा निदेशक, दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग श्री सत्य प्रकाश पटेल जी की गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।
कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद्र की स्थापना का उद्देश्य देश एवं प्रदेश के विभिन्न दिव्यांगजनों को सहायतार्थ कृत्रिम अंग एवं उपकरण आदि की सुविधाओं से लाभान्वित किया जाना है। केंद्र के माध्यम से दिव्यांगजनों को राष्ट्रीय स्तर पर क्रियाशील अन्य केंद्रों के समतुल्य चिकित्सकीय परीक्षण एवं परामर्श की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। केंद्र के कार्यशाला प्रबंधक डॉ रंजीत कुमार द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अवगत कराया गया कि केंद्र द्वारा कृत्रिम अंग निर्माण के क्षेत्र में जयपुर फुट टेक्नोलॉजी एवं मोड्यूलर टेक्नोलॉजी दोनों का प्रयोग करते हुए उत्कृष्ट गुणवत्ता के कृत्रिम अंगों का निर्माण किया जा रहा है एवं जरूरतमंद दिव्यांगजनों को निशुल्क वितरित किया जा रहा है।
समारोह में उपस्थित पचास दिव्यांग जनों को अतिथियों द्वारा आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंगों को वितरित किया गया। मा. कुलपति एवं निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विश्वविद्यालय में मई माह में में लगी आग को नियंत्रित करने के लिए दो सुरक्षा गार्डों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कुलसचिव श्री अमित कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय, वरिष्ठ आचार्य प्रोफ़ेसर एच एस झा, प्रोफ़ेसर वीके सिंह, प्रोफ़ेसर सीके दीक्षित एवं प्रोफ़ेसर आरआर सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट आर डी अवस्थी