महंगाई और बेरोजगारी इस लोकसभा चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा- बाबू सिंह कुशवाहा

“महंगाई और बेरोजगारी देश का सबसे बड़ा मुद्दा है और पिछले 10 वर्षों के भाजपा सरकार की वजह से देश में करोड़ों युवा बदहाली का जीवन जीने के लिए विवश है हालत यह है कि खुद सरकार भी मानती है कि देश के लगभग 80 करोड लोग अपनी क्षमता से अपने बल पर सम्मानजनक जीवन जीने की स्थिति में नहीं है आसानी से भरपेट भोजन का इंतज़ाम करने की स्थिति में नहीं है इसलिए 80 करोड लोगों को फ्री राशन देने का झूठा दावा किया जाता है”

यह कहना है लोकसभा जौनपुर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा का , जो कि जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव में जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं प्रतिदिन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और सभी को इंडिया गठबंधन के चुनावी मुद्दों की महत्वपूर्ण बातों से अवगत करा रहे हैं.

पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को अखिलेश यादव ने जौनपुर से इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया है और वह समाजवादी पार्टी के सिंबल पर जौनपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं .पिछली बार भी यह सीट बीजेपी हार गई थी सपा और बसपा गठबंधन ने जौनपुर का लोकसभा चुनाव 2019 में जीता था इस बार फिर समाजवादी पार्टी यहां इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर गठबंधन की जीत हासिल करने के अभियान में जुटी है .

कुशवाहा उत्तर प्रदेश के पुराने नेता हैं उनका कहना है कि नौजवान भाजपा सरकार के झूठे वादों की असलियत को समझ गया है जौनपुर के लोग बहुत होशियार हैं समझदार हैं और उन्हें कोई झूठे वादों और जुमलेबाजी में कोई नहीं उलझा पाएगा जौनपुर के लोग इस बार लाखों मतों से इंडिया गठबंधन को विजई बनाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *