*यूपी की राजनीति में केजरीवाल का नया प्रयोग, किन्नर को बनाया प्रत्याशी*

कहते है सियासत में सब जायज है राजनीतिक मैदान में क्या नेता क्या अभिनेता और क्या किन्नर देश की जनता के बीच जा कर लोक लुभाने वायदे कर  देश की सब से बड़ी अदालत में पहुँचना चाहते है दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपनी पार्टी से यूपी के प्रयागराज की इलाहाबाद् लोक सभा सीट एक किन्नर को उम्मीद वार बना कर राजनेतिक खेमे में हलचल मचा दिया है।

आम आदमी पार्टी ने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर माँ भवानी को इलाहाबाद संसदीय सीट से टिकट देकर राजनीति में ट्विस्ट ला दिया है। वही बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री रीता जोशी को टिकट दिया है। अभी इलाहाबाद सीट से गठबंधन ने अपने पत्ते नही खोले है। प्रयागराज में आम आदमी पार्टी की किन्नर प्रत्यासी भवानी टिकट मिलने के बाद पहली बार पहुंची तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत माला पहनाकर किया, मां भवानी ने भी आम आदमियों के मुद्दों को लेकर चलने की बात कही।
द इंडियन ओपिनियन के लिए प्रयागराज से मनीष वर्मा की रिपोर्ट