सीएम योगी के गोरखपुर में छठ पूजा के लिए अव्यवस्थाओं के साथ लोग तालाब के किनारे बना रहे हैं बेदी
तालाब में जमा हुई है जलकुंभी, नगर निगम की लापरवाही नहीं की जा रही है कोई साफ सफाई की व्यवस्था।
छठ पूजा को देखते हुए जहां प्रशासन द्वारा नदी और आसपास के ताल को पोखरों को सुंदरीकरण के आदेश दिये गए थे ताकि ताल पोखरो पर गंदगी ना रहे जिसे लोग आसानी से और स्वच्छ तरीके से पूजा को संपन्न कर सकें।
लेकिन गोरखपुर शहर के करीमनगर चौराहे के पास के पोखरे का यह हाल है कि जलकुंभी पूरे पोखरे को अपने कब्जे ने ले रखी है लेकिन छठ पूजा के मद्देनजर गोरखपुर नगर निगम द्वारा वहां साफ सफाई नहीं कराई गई जिससे की जो लोग छठ पूजा का व्रत रहते हैं । वहीं लोगों का कहना है कि यहां नगर निगम के जो साफ सफाई करने वाले हैं वह कभी नजर आते ही नहीं हम लोग को पूजा करना है ।
वही ब्लाक प्रमुख चरगांवा सुनील पासवान ने नगर निगम और पार्षद को पोखरे को स्वच्छ करने का संदेश भी भिजवाया था की पोखरे पर जलकुंभी का अंबार लगा हुआ है, जिससे कि वहां का पानी भी प्रदूषित हो गया है । उसको साफ कराकर छठ पूजा के लिए पोखरे को स्वच्छ कराया जाए लेकिन नगर निगम और पार्षद द्वारा इस पोखरे पर कार्रवाई नहीं की गई तो हम खुद ही कुछ आदमियों को लगा कर पोखरे को सुंदरीकरण कराया है जिससे कि छठ पूजा में किसी प्रकार की समस्या ना हो सके।
रिपोर्ट – मनोज कुमार गोरखपुर