बाराबंकी। खेल का मैदान ही सही मायने में राष्ट्रीय एकता का पैगाम देता है। और यंहा पर खेलने वाला खिलाड़ी अनुशासन मे रहकर अपना काम करता है। उक्त विचार उ0प्र0 समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उतम पटेल ने के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम में 6वां सलमा किदवाई मेमोरियल प्राइज मनी स्टेट महिला हाकी टूर्नामेन्ट में उपस्थित खिलाडि़यों के बीच व्यक्त कियें। उन्होने के0डी0 सिंह बाबू को नमन करते हुये कहा कि बाराबंकी सदैव से खेल के मैदान में अव्वल स्थान रखता है। खिलाडि़यों से परिचय के बाद पहला मेच इलाहाबाद ने बिजनौर को 6-0 से हराकर जीत लिया। खेल के 25वें मिनट मे इलाहाबाद की वन्दना ने मैदानी गोल दागकर अपना खाता खोल दिया। उसके बाद 29वें, 36वें मिनट मे तथा अकिंता पटेल ने 35वें, तथा अकिंता पटेल ने 35वें,38वें मिनट में गोल दागकर तथा अन्तिम खेल के क्षणों में पुन वन्दना ने 49वें मिनट में गोल दागकर मैच 6-0 से जीत लिया। दूसरा मैच बाराबंकी एंव मुरादाबाद टीम के मध्य खेला गया। बाराबंकी टीम ने शुरु से खेल को अपने कब्जें मे करके शानदार जीत दर्ज की। मैच का पहला गोल मुस्कान ने खेल के 15वें, आकांक्षा ने 16वें, 17वें, तथा 20वें मिनट में श्रेया ने गोल करके पहले में 4-0 से बढ़त बना ली। खेल के दूसरे हाफ मे बाराबंकी टीम ने अपना दबदबा कायम रखा। श्रेया ने खेल के 26वें मिनट में मैदानी गोल करके अपनी टीम के लिये पांचवा गोल किया। उसके बाद एक बार फिर श्रेया सिह ने खेल के 36वें मिनट में मैदानी गोल के जरिये मैच मे अपना चौथा गोल कर दिया। अन्तिम क्षणों में श्रेया ने मैदानी गोल करके बाराबंकी 7-0 से जीत लिया।
इस अववर पर पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा, पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवाई, एम0एस0सी राजेश यादव, जैद्पुर विधायक गौरव रावत, सरताज चौधरी, मो0 सबाह, हाकी सचिव मजहर अजीज खां, अध्यक्ष महबूब-उर-रहमान किदवाई, पूर्व सांसद रामसागर रावत, मो0 असलम, पूर्व क्रीड़ाधिकारी निशा मिश्रा, चन्दा रानी, मुजीब अहमद मौजूद रहे।