
लखीमपुर – भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व सांसद जुगल किशोर के पुत्र और पत्नी ने जिला पंचायत सदस्य का पर्चा वापस लिया, पार्टी प्रत्याशी को लड़ाएंगे चुनाव।
आपको बताते चलें की भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पूर्व सांसद जुगल किशोर के बेटे गौरव सिंह तथा पत्नी दमयंती देवी ने अपना पर्चा वापस लेने का निर्णय लिया है और अब पार्टी प्रत्याशी को चुनाव लड़ाएंगे।

इसके पहले भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर ने पार्टी द्वारा उनके पुत्र और पत्नी का नाम जिला पंचायत सदस्य की लिस्ट में ना आने के कारण पार्टी से नाराजगी जताते हुए अपने पुत्र गौरव और पत्नी दमयंती देवी को निर्दलीय जिला पंचायत का चुनाव लड़ाने के लिए नामांकन कराया था।
लेकिन प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा पार्टी के विरुद्ध जाने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए जाने के बाद प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर के पुत्र और पत्नी ने अपना पर्चा वापस लेने का निर्णय लिया है और पार्टी प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी