विधायक उपेंद्र रावत को भाजपा ने बनाया बाराबंकी का प्रत्याशी , द इंडियन ओपिनियन ने पहले ही उपेंद्र रावत की मजबूत दावेदारी की दिखाई थी खबर

देखिए कुछ दिनों पहले चलाई गई वह खबर


भारतीय जनता पार्टी ने साबित कर दिया बड़े-बड़े चर्चित नामों को किनारे करके पार्टी साधारण कार्यकर्ताओं को भी की सियासी ऊंचाइयों की ओर ले जा सकती हैl
उपेंद्र रावत को जैदपुर से विधायक बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बाराबंकी का लोकसभा का प्रत्याशी भी बना दिया हैl
सांसद प्रियंका रावत का टिकट काटकर उपेंद्र रावत को सांसदी का दावेदार बना दिया है l
द इंडियन ओपिनियन के द्वारा काफी समय पहले ही इस बात की खबर चलाई गई थी कि उपेंद्र रावत मजबूत दावेदार के तौर पर भाजपा नेतृत्व में टिकट के लिए अपनी पैरवी कर रहे हैं l भाजपा नेतृत्व ने आज बाराबंकी लोकसभा सीट से उपेंद्र रावत के नाम की घोषणा कर द इंडियन ओपिनियन की खबर पर मोहर लगा दीl