वैदिक मंत्रोचार और आकर्षक आतिशबाजी के बीच इटावा महोत्सव का, डीएम जेबी सिंह ने किया शुभारंभ। THE INDIAN OPINION

इटावा जनपद में हर साल की तरह इस साल भी नुमाईश प्रदर्शनी का आगाज किया गया इस आगाज में मुख्य अतिथि के तौर पर इटावा के जिला अधिकारी जेबी सिंह पहुंचे, जिन्होंने नुमाइश प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

इस दौरान उनके साथ इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे वही शहीद स्मारक पर झंडा रोपण भी किया गया और शहीदों को याद भी किया गया।

इस प्रदर्शनी 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लगी रहती है इस प्रदर्शनी में तरह-तरह के झूले और नुमाइश पंडाल में रंगारंग कार्यक्रम किए जाते हैं। इटावा की नुमाइश को लगते हुए 100 साल से ज्यादा हो चुके हैं, इसीलिए इटावा की नुमाइश को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं और नुमाइश का आनंद उठाते हैं।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी, रवि कुमार