प्रयागराज से वाराणसी जलमार्ग के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी पूर्वी जोन प्रभारी प्रियंका गांधी 26 मार्च से रेल और बस यात्रा के जरिये भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या के हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद से अपने चुनावी रथ को गति देने की शुरुवात करेंगी, प्रियंका के इस मैराथन प्रचार से उत्साहित प्रयागराज के स्थानी कांग्रेस नेता ने सोशल साइट्स पर एक पोस्टर वायरल किया है जिसमे उनको रामभक्त बताते हुए अयोध्या आगमन पर अभिनन्दन किया है, सोशल साइट्स पर तेजी से वायरल हो रहे पोस्टर में भगवान राम के चित्र की ओर राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी को हाँथ जोड़े तस्वीर में दिखाया गया है , साथ ही तुलसीदास के दोहे भी लिखे गए हैं.!