*सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने की खबर से किया इंकार, ये गलत अफवाह फैलाई गयी*


डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से इनकार कर दिया है। शनिवार को ऐसी खबरें आई थीं कि हरियाणा की मशहुर डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने कांग्रेस का शामिल हो गयी है। परन्तु उन्‍होंने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस करके इस मामले में सफाई दी और कहा कि उनकी यूपी के प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष राजबब्‍बर से कोई मुलाकात नहीं हुई है। उन्‍होंने कहा कि भविष्‍य में भी उनका कांग्रेस ज्‍वाइन करने को कोई इरादा नहीं है। सपना चौधरी ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वायरल हुई उनकी तस्‍वीर काफी पुरानी है। मैं किसी भी पार्टी के लिए प्रचार करने नहीं जा रही।
सपना ने कहा है कि मेरी पुरानी तस्वीरें लाई गई हैं, और मेरे नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट चलाया जा रहा है, मैं ट्विटर नहीं चलाती।
कहा जा रहा था कि कांग्रेस उन्हें हरियाणा से चुनाव लड़ा सकती है। ऐसी चर्चाएं भी थीं कि उन्‍हें कांग्रेस मथुरा से हेमामालिनी के सामने से उतारेगी ।
द इंडियन ओपिनियन की रिपोर्ट