विधायक गौरव रावत ने कहा है कि समाजवादी पार्टी में हर वर्ग का मान सम्मान निहित है। सभी वर्गो एंव जातियों के लिए काम करती है सपा। भाजपा के शासन काल में सबसे ज्यादा परेशान है प्रदेश का किसान।
आज विकास खण्ड सिद्धौर के अन्तर्गत ग्राम उचटा में अपने स्वागत समारोह में जैदपुर विधायक गौरव कुमार रावत ने यह बातें कहींl
श्री गौरव रावत ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी कभी भी किसी विशेष धर्म एवं जाति की राजनीति नही करती है। सपा हर वर्ग को तरजीह देती है। भापजा सरकार ने जो वादे प्रदेश की जनता से किए थे वह सारे वादे भूल गई। प्रदेश की जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाने में भाजपा माहिर है। भ्रम फैलाकर चुनाव जीतना इनकी आदत है। समाज के सद्भाव को बिगाड़ना और नफरत का जाल फैलाना भाजपा का राजनीतिक एजेण्डा है।
अन्त में श्री गौरव रावत ने कहा कि मै आज जो कुछ भी हूं वह सब आप लोगो की बदौलत हूॅ आप सबने दिन-रात मेहनत करके मुझे जिताया है मै उसका पूरा मान-सम्मान रखूंगा। आपके सुख-दुख में हर समय पूरी ईमानदारी के साथ खड़ा रहूॅगा। अपने क्षेत्र का विकास जो मेरे सीमित संनसाधन है उसमें करने का प्रयास करूंगा।
विधायक का उचटा गांव पहुंचने पर रामरूप पूर्व प्रधान, लल्ला यादव, दिलीप वर्मा व पिन्टू वर्मा ने फूल मालाओं से स्वागत किया तथा उक्त अवसर पर कामता प्रसाद यादव, मास्टर रूप नारायण वर्मा, मो0 रिजवान संजय, विनोद यादव प्रधान, प्रखर वर्मा, मिन्टू वर्मा, सुरजीत वर्मा, लकी वर्मा, समरजीत प्रसाद, विवके समेत आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट आदित्य कुमार