The Indian Opinion
कुशीनगर। योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना हर घर नल-जल योजना इन दिनों ग्रामीणों के लिए आफत की योजना बनी हुई हैं। मामला हाटा विकास खंण्ड के तुर्कवलिया दरियाव सिंह का हैं जहां प्राथमिक विद्यालय से लेकर गांव में हर घर नल-जल योजना के लिए सड़क खोद कर पाइप बिछाने वाले सड़क को उसी तरह गढ्ढे में तब्दील हैं। ग्रामीणों को हर घर पानी भले मिले न मिले लेकिन इसके चलते हाथ पैर जरूर फैक्चर हो रहें वजह यह है। की पानी के लिए बनी बनाई सड़क तोड़ कर खोदे गए गड्ढे विभागीय अधिकारियों की मनमानी और ठेकेदार की लापरवाही के चलते उसी तरह छोड़ दिया गया उसमें बिना मिट्टी भरें ही इंटरलॉकिंग ईंटों को जैसे तैसे छोड़ दिया गया हैं।अब बरसात शुरू होते ही इनके कर्मों की कलई खुलने लगी हैं।और सड़क जगह जगह धंस कर गढ्ढे में तब्दील हो गई उन रास्तों पर चलना मुश्किल हो गया चार पहिया वाहन तो उस रास्ते से आ नहीं पा रहें वही मोटरसाइकिल सवार उसमें गिरकर चोटिल हो रहें। और स्कूली बच्चे उसमें गिरकर परेशान हो रहें वही पाइप बिछाने वाले ठेकेदार फरार हैं। जिम्मेदार जेई और विभागीय उच्च अधिकारी इसकी कोई सुध नहीं ले रहें जिसके चलते ग्राम पंचायतों के रास्तों का हाल बेहाल हैं भी जिसमें इस समय चलना मुश्किल हो गया है सरकार का सख्त आदेश है कि पाइप बिछाने के लिए जो गढ्ढे खोदे गए उसे उसी तरह सड़क निर्माण कर उसको सुचारू रूप से किया जाय। लेकिन जिम्मेदार उसी तरह छोड़कर फरार हैं। अब देखने वाली बात हैं की क्षतिग्रस्त सड़क कब तक विभाग ठीक करता या इसी तरह ग्रामीणों के लिए यह पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदें गये सड़क परेशानी का सबब बना रहता।