इटावा: थाना चकरनगर क्षेत्र में जंगल में नीम के पेड़ पर लटकता मिला छात्र का शव।

चकरनगर :- चकरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बछेड़ी में रविवार सुबह 14 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।
चकरनगर थाना क्षेत्र के गांव बछेडी निवासी रोहित कुमार (14)पुत्र श्याम किशोर शनिवार को बीहड़ से लकड़ी लेने गया था । शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई तो परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से उसकी तलाश शुरू की। देर रात तक रोहित का कोई पता नहीं चल सका। रविवार सुबह शव ग्रामीणों को बीहड़ में एक नीम के पेड़ पर लटकता मिला। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची चकरनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया भेज दिया।
शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं है। मामला आत्महत्या का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा हत्या है या आत्महत्या। अतुल कुमार लखेरा थानाध्यक्ष चकरनगर

बीहड़ से लकड़ी लेने गया था मासूम

एक दिन पूर्व बीहड़ से लकड़ी लेने गया मासूम शाम को घर नहीं लौटा तो बहन खुशबू ने खेत पर गये बड़े भाई को सूचना दी। घर पहुंचे भाई ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बीहड़ में खोजबीन की। देर रात तक रोहित का कोई पता नहीं चल सका। सुबह ग्रामीणों के द्वारा खुदकुशी की सूचना जैसे ही गांव पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। रोहित को देखने के लिए परिजन सहित ग्रामीण बीहड़ की तरफ दौड़ पड़े।

भाई की मौत से बहन का रो रो कर बुरा हाल।

वर्ष 2006 में गंभीर बीमारी से मां की मौत होने से परिवार का वार दोनों बहनों पर आ गया था।बड़ी बहिन अनीता की शादी होने के बाद छोटी बहन खुशबू और रोहित में अटूट प्रेम था । बहन खुशबु को हमेशा इस बात का यकीन रहता था कि चाहे कुछ हो जाए उसके लिए भाई का प्यार कभी खत्म नहीं होगा। भाई रोहित भी कोशिश रहती थी कि कहीं कुछ ऐसा न हो जाए जिसकी वजह से बहिन को ठेस पहुंचे। बहिन को हमेशा इस बात का यकीन था कि चाहे कुछ हो जाए उसके लिए भाई का प्यार कभी खत्म नहीं होगा। लेकिन भाई-बहन के इस प्यार को शायद किसी की नजर लग गई और बहन की डोली चढ़ने से पहले भाई हमेशा के लिए बहन से विदा ले गया।

हत्या और आत्महत्या की गुत्थी नहीं सुलझा सकी पुलिस।

सातवी के चौदह वर्षीय छात्र का शव बीहड़ के जंगलों में नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी नहीं सुलझा सकी। परिजनों ने बताया घर में किसी तरह का झगड़ा नहीं हुआ था। और बहन अनीता का रो रो कर बुरा हाल है और वह बार-बार यही कहती है कि हमारा रोहित ऐसा नहीं कर सकता किसी को भाई बहन की ख़ुशी पसंद नहीं आयी। मेरे रोहित ने किसका क्या बिगाड़ा था जो ऐसा हो गया।

रिपोर्ट – संवाद सूत्र, चकरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *