मुजफ्फरनगर: पुलिस ने तीन लूटेरो को किया गिरफ्तार , लूट की रकम और हथियार बरामद।

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बीती 18 फरवरी को  छपार थाना क्षेत्र में देवबंद रोड स्थित गुरु बिरजानन्द इंटर कॉलेज के पास हुई  लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर लूटेरो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन शातिर लूटेरो को खामपुर रोहाना रोड काली नदी पुल के पास से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से लुटे गए 48 हजार रूपये , एक मोटरसाईकल , एक चाकू , दो तमंचे और कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनो बदमाशों को जेल भेज दिया है।


दरअसल छपार थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान लूट करने वाले तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार आपको बता दे बीते दिनों छपार थाना क्षेत्र के गुरु बिरजानन्द इंटर कॉलेज देवबंद रोड पर लूट की घटना को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गये थे। जिसमे आज पुलिस लाईन में प्रेस वार्ता कर एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया 18 फरवरी को छपार थाना क्षेत्र में पर एक लूट हुई थी यह लूट शिसे के कारोबारी के कलेक्शन एजेंट से हुई थी जिसमे 63000 हज़ार रुपये लूटने की बात कही गयी थी। उन्होंने तहरीर दी थी उसके आधार पर सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर तीन बदमाश कंवल सैनी , संदीप सैनी और शिवम पकड़े गए इनके कब्जे से दो तमंचा 315 बोर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 48000 हज़ार रुपये बरामद किये गये है। पुलिस ने तीनों लुटेरों को छपार थाना क्षेत्र के खामपुर रोहना रोड पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट – संजीव कुमार, मुज़फ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *