इटावा: नेता सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर उदी उपडाकघर कर्मचारियों ने किया नमन।

इटावा उदी:- विकास खण्ड बढ़पुरा के अंतर्गत ग्राम उदी में स्थित उप डाकघर कर्मचारियों ने नेता सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प माल्यार्पण करके याद किया गया।वही आज उनके अदम्य साहस और वीरता के सम्मान में पूरा राष्ट्र उनकी जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मना रहा है।इस अबसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विमल भदौरिया के बड़े भाई दीपक रंजन (राजन भदोरिया) के द्वारा सर्वप्रथम माल्यार्पण कराया गया जिसके बाद उपडाक घर उदी स्वतंत्र कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह MTS उदी, सूरज सर, क्षेत्र पंचायत सदस्य आलोक भदौरिया,कृष्ण शंकर पांडेय अभिकर्ता,सुनील कुमार सिंह अभिकर्ता, रवि भदौरिया, निशांत भदोरिया,स्मृति डाकघर उदी आदि की उपस्थिति में चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
इसी के साथ सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा बढपुरा की में शाखा प्रबंधक शिवेंद्र सिंह चोहान ने नेता जी को पुष्पांजलि अर्पित की नवयुवा संघ के अध्यक्ष विमलेंद्र सिंह भदौरिया व पछायगाव क्षेत्र में मोनू कटारे (अवनीश) पूर्व विस्तारक भा ज पा कार्यकताओं ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नेता जी वलिदानो को याद किया।

रिपोर्ट – शिवअनुराग शुक्ला, पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *