बाराबंकी। जिला अस्पताल बाराबंकी में आज महान स्वतंत्रता सेनानी, भारतीय स्वतंत्रता-संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्मजयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनायी गयी इस पावन अवसर पर गायत्री परिवार के तत्त्वाधान में आयोजित सम्पूर्ण प्रदेश में 1008 यूनिट रक्तदान शिविर का शुभारंभ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू द्विवेदी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया।
साथ ही दस दिवसीय कम्बल वितरण एवं सेवा कार्य की श्रृंखला के नवें दिवस पर आज रामबाबू द्विवेदी ने मरीजों एवं उनके परिजनों से मिलकर उनका हाल चाल पूछा सभी मरीजों को फल, जूस एवं खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किये एवं सभी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला रक्तकोष प्रभारी सुनील शुक्ला, गायत्री परिवार से अखिलेश पांडेय, भाजपा किसान मोर्चा जिला प्रवक्ता देवेश शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा धर्मेंद्र वर्मा, मोनू भास्कर, रंजीत वर्मा, अजय शुक्ला, अतुल वर्मा, आशीष सिंह, जितेंद्र वर्मा, प्रिया सिंह, राजेन्द्र वर्मा, सचेन्द्र वर्मा एवं अनेक गायत्री परिवार के सदस्य एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा