
जसवंतनगर। पद्मश्री से सम्मानित एवं गिनीज बुक रिकॉर्ड धारी देश के जाने-माने अस्थि रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉक्टर वी के एस संजय सोमवार को जसवंतनगर नगर पालिका परिषद में पधारे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया उनके साथ प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ रामबाबू भी रहे।
देश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र की जानी मानी हस्ती डॉक्टर संजय को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार जौली ने स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनका समारोह पूर्वक स्वागत किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ संजय ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 90 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं चालक की गलती से होती है । इस मामले में उम्र का भी मामला होता है उन्होंने कहा कि टीन एजर्स में हारमोंस का फर्क होता है 15 वर्ष का युवक वाहन को सिर्फ दौड़ाना चाहता है । 15, 35 तथा 55 वर्ष के ड्राइवर में अन्तर रहता है। उन्होंने बताया कि अब तक सड़क सुरक्षा अभियान, व्यसन मुक्ति अभियान , दृष्टि क्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम तथा स्वास्थ्य के विभिन्न क्षेत्रों में 200 से अधिक कैंप लगा चुके हैं इसके अलावा स्कूलों में सड़क सुरक्षा व ड्राइवरों को ट्रेनिंग दे चुके हैं जापान, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, स्विट्जरलैंड ,स्वीडन आदि देशों में अपने विषय के संबंध में कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं। वे पी जी आई चंडीगढ़ में प्रोफेसर व जौली ग्रांट देहरादून में अपनी सेवाएं दे चुके हैं तथा अब देहरादून में ही निवास कर रहे हैं और वहां पर अस्थि रोगियों की सर्जरी का काम कर रहे हैं। उन्होंने साडे 16 किलो का ट्यूमर एक ऑपरेशन के बाद निकाला था इस कारण उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। उन्होंने संदेश दिया कि सभी को एक दूसरे के लिए कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए, देश के लिए भी करना चाहिए। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह यादव भाजपा सभासद लज्जाराम प्रजापति आदि गणमान्य नागरिक भी इस दौरान उपस्थित रहे।
फोटो- नगर पालिका परिषद जसवंतनगर में आयोजित सम्मान समारोह में बैठे डॉ बीके संजय प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ राम बाबू तथा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार जौली।
रिपोर्ट – संवादसूत्र जशवंतनगर