रिपोर्ट – शिवांग तिमोरी
भरथना,इटावा। भरथना के विधूना रोड स्थित सीबीएसई बोर्ड शिक्षण संस्थान जयोत्री एकेडमी “बचपन”सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में शनिवार को आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का 123 वां जन्मदिवस पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ शिक्षण संस्थान के निदेशक नितिन पोरवाल और प्रधानाचार्य योगेन्द्र मिश्रा ने सयुक्त रूप से ज्ञान की देवी माँ सरस्वती और आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर मौजूद छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए शिक्षण संस्थान के निदेशक नितिन पोरवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने युवा पीढी के प्रेरणा स्त्रोत आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया है। जिससे नेताजी के त्याग व समर्पण का सदैव स्मरण होता रहेगा। नेताजी के जयंती समारोह के दौरान एकेडमी की एचओडी शीला मिश्रा,संजीव तिवारी,गोविन्द शाक्य,योगेन्द्र यादव, रामवरन सिंह,जितेन्द्र भारती,प्रदीप भदौरिया,हिमांशु यादव आदि ने भी नेताजी का स्मरण कर उनकी जीबन पर प्रकाश डाला।