इटावा (जसवंतनगर) : एक 17 वर्षीय किशोरी ने उसके साथ घटित छेड़छाड़ और बलात्कार की कोशिश से व्यथित होकर ट्रैन से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह किशोरी बलरई गांव की निवासिनी बताई गई है। बताते है कि अपनी बहन के साथ घटे घटनाक्रम के बाद उसके भाई द्वारा पुलिस में शिकायत की गई थी, मगर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की।
बलरई थाना क्षेत्र के गांव बलरई निवासिनी 17 वर्षीय किशोरी के साथ दो दिन पूर्व गांव के एक युवक ने छेड़छाड़ व बलात्कार की कोशिश की थी । पीडि़ता के भाई ने इस घटना की तहरीर बलरई थाना पुलिस को दी थी।न तो पुलिस ने मामला दर्ज किया और न ही आरोपी को गिरफ्तार करने का कोई प्रयास ही किया।
पीडि़ता के भाई ने आरोप लगाया है कि जब वह तहरीर देने गया था ,तब बलरई थानाध्यक्ष व तैनात एक दरोगा ने उसे मां बहन की गालियां देते हुए थाने से भगा दिया था।
दो दिन गुजरने के बावजूद आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से आहत किशोरी ने दोपहर में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के खम्भा नंबर 1180/20 डाउन रेलवे ट्रैक पर बलरई स्टेशन से 500 मीटर पूरब की ओर किसी ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली।
उसके बाद रेल पटरी से शव उठवाकर बलरई थानाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। एस पी सिटी , उप जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु, पुलिस क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह घटनास्थल पर पहुॅचे । बाद में देर शाम एसएसपी इटावा भी मौके पर पहुंच गई हैं परिजनों द्वारा पुलिस पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। एसएसपी अपर्णा गौतम (अतिरिक्त प्रभार) ने बताया कि परिजनों से बात की गई है। छेड़खानी की शिकायत तहरीर पर थाना में कार्रवाई न करने के आरोपों के लिए एसपी सिटी को जांच सौंपी गई है। जो भी लोग दोषी होंगे उन सभी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इटावा संवाद सहयोगी, जसवंतनगर- ब्रजेश यादव