इटावा: माइनर से शिल्ट का सही जगह निस्तारण किया जाये-डीएम

भरथना,इटावा।  जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने भरथना विकास खण्ड अन्तर्गत पड़ने बाले माइनर बम्बा की सिंचाई विभाग द्वारा कराई जा रही साफ-सफाई का शुक्रवार की दोपहर स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित विभाग के मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए है।


आपको बतादें क्षेत्र हजारी बीघा फसलों की सिंचाई हेतु टेल तक पानी नही पहुँचने से परेशान सैकड़ों किसानों की मांग पर भरथना क्षेत्र की भाजपा विधायक साबित्री कठेरिया के सफल प्रयास पर तुरैया नहर पुल से निकलने बाले सभी बम्बा माइनरों व नाला आदि की सफाई झराई का जारी सिंचाई विभाग द्वारा कराया जा रहा था। विधायक साबित्री कठेरिया के लगातार स्थलीय निरीक्षण के बाबजूद झराई सफाई मानक के अनुसार नही कि गई। जिसपर विधायक श्रीमति कठेरिया बीते माह प्रेदश की सिंचाई मंत्री से मुलाकात कर उक्त सम्बन्ध में कड़ी शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसको लेकर सिंचाई विभाग में हड़कम्प मचा हुआ था। और माइनरों की साफ सफाई व झराई का कार्य तेजी से चल रहा था। जिसकी पड़ताल करने अचानक स्वम् जिलाधिकारी श्रुति सिंह मौके पर पहुँच गई। और निरीक्षण करते हुए उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता सुनील कुमार को निर्देशित कर कहा कि बम्बा-माइनर की साफ सफाई के दौरान निकलने बाली शिल्ट मिट्टी का निस्तारण सही स्थान पर उपयोग के रूप में किया जाये।


इस मौके पर जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने भरथना नगर के मोहल्ला जवाहर रोड व यादव नगर का भी स्थली निरीक्षण किया जहाँ मौजूद भरथना नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल को प्रत्येक गली मोहल्लों की प्रति दिन विशेष साफ सफाई कराये जाने के आवश्यक निर्देश दिये है। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया,पूरन सिंह चौहान,सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

संवाद सहयोगी, भर्थना-विजयेन्द्र तिमोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *