पीएम मोदी ने वैक्सीन के लाभार्थियों से की बात, टीकाकरण में भारत आत्मनिर्भर-पीएम

वाराणसी। पीएम मोदी ने वाराणसी में कोविड-19 का टीका लगवाने वाले लाभान्वितों तथा टीका लगाने वालों से आज बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा कि 2021 की शुरुआत बहुत ही शुभ संकल्पों से हुई है। काशी के बारे में कहते हैं कि यहां शुभता सिद्धि में बदल जाती है। इसी सिद्धि का परिणाम है कि आज विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान हमारे देश में चल रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी वैक्सीन को बनाने के पीछे हमारे वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत होती है, इसमें वैज्ञानिक प्रक्रिया होती है। वैक्सीन के बारे में निर्णय करना राजनीतिक नहीं होता, हमने तय किया था कि जैसा वैज्ञानिक कहेंगे, वैसे ही हम करेंगे।

पीएम ने कहा कि पहले चरण में, वाराणसी में 15 टीकाकरण केंद्रों पर 20,000 से अधिक स्वास्थ्य पेशेवरों का टीकाकरण किया जाएगा। मैं सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को इसके लिए बधाई देता हूं। दुनिया में सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम हमारे देश में चल रहा है। आज, राष्ट्र के पास अपना स्वयं का टीका बनाने की इच्छाशक्ति है – एक नहीं बल्कि दो मेड इन इंडिया टीके हैं। देश के हर कोने में टीके पहुंच रहे हैं। भारत इस संबंध में पूरी तरह से आत्मनिर्भर है।

जिला महिला अस्पताल में एएनएम के पद पर तैनात रानी श्रीवास्तव से पीएम मोदी ने बात की। रानी ने बताया कि पीएम से बात कर उन्हे बहुत खुशी हुई। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वैक्सीन काफी कारगर है। लोग भ्रम में न रहें कि इसका कोई साइड इफैक्ट है। लोग बिना किसी डर के कोरोना का वैक्सीन लगवा सकते हैं। उन्होंने पीएम को बताया कि वैक्सीन लगवाने वाले लोग उन्हे ढ़ेर सारी दुआएं दे रहे हैं।

जिला महिला अस्पताल की नर्स पुष्पा ने बताया कि सालों से वो यह कार्य कर रही हैं। पहली बार देश के प्रधानमंत्री ने उनसे बात की। यह क्षण उनके लिए गौरव का पल है। उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि उन्होंने वैक्सीन लगवाया है और उन्हे किसी प्रकार से कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग बढ़ चढ़कर वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं और खुद को और परिवार को इस बिमारी से दूर रखें।

रिपोर्ट पुरषोत्तम सिंह वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *