इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में 01 अभियुक्त को अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार ।

राहुल तिवारी

इटावा पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार।

इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में 01 अभियुक्त को अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार ।

अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा  के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व मे थाना भरथना पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में 01 अभियुक्त को 01 दुनाली  बंदूक 12 बोर  व 02 जिन्दा  व 01 खोखा कारतूस सहित  गिरफ्तार किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
     दिनांक 06/07.03.2020 की रात्रि को थाना भरथना पुलिस टीम वारंटी/वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थी तभी मुखविर द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति अवैध असलाह के साथ त्रिलोकपुरा पुलिया पर कहीं जाने की फिराक में खडा है । सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मुखविर के बताये स्थान पर पहुंचकर देखा गया तो एक व्यक्ति एक बन्दूक लेकर खडा हुआ था जो पुलिस को देखकर भागने लगा । पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया गया तो अपने आप को पुलिस टीम से घिरता हुआ देख बंदूक से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से पर फायर किया गया । जिसे पुलिस टीम द्वारा त्रिलोकपुरा से भानपुरा वाली सडक पर घेरकर बन्दूक सहित गिरफ्तार किया गया एवं थाना भरथना पुलिस द्वारा अभियुक्त से बरामद असलाह के संबंध में जॉच की जा रही है ।

उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना भरथना पर मु0अ0सं0 171/20 को धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।

गिरफ्तार अभियुक्त –
   1. राघवेन्द्र उर्फ राजू निवासी भानपुर वैशोली थाना भरथना इटावा ।

आपराधिक इतिहास-
     1.मु0अ0स0 577/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
      2.मु0अ0स0 579/16 धारा 413,414 भादवि
      3.मु0अ0स0 08/19 धारा  3/25 आर्म्स एक्ट
      4.मु0अ0स0 09/19 धारा  21/22 एनडीपीएस एक्ट

बरामदगी-
     1. 01 दोनाली बदूंक ( फैक्ट्री मेड) 12 बोर
     2. 02 जिन्दा कारतूस एवं 01 खोखा कारतूस 

पुलिस टीम- श्री बलिराज शाही प्रभारी निरीक्षक थाना भरथना मय टीम ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *