
उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में तैनात मुख्यविकास अधिकारी राजा गणपति आर के खिलाफ सैकड़ो ग्राम पंचायत सचिव मोर्चा खोलते हुए विकास भवन परिसर में धरने पर बैठ गए पंचायत सचिवों ने मुख्यविकास अधिकारी पर गाली गलौज कर मानसिक और आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया है। सभी ग्राम पंचायत सचिव मुख्य विकास अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर कार्यवहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर धरने पर बैठ गए है। सचिवो का साथ देने के लिए उत्तरप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी भी बैठ गए है।

सचिवो के साथ धरने पर बैठे उत्तरप्रदेश राज्य कमर्चारी संघ के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने बताया कि जनपद में सीडीओ का रवैया कर्मचारियों के प्रति बिल्कुल सन्तोष जनक नही है। वह सचिवो ग्राम प्रधानों और अन्य कर्मचारियों के साथ गाली गलौज देकर बात करते है लोगो का मानसिक सामाजिक और आर्थिक शोषण करते है। जिस वजह से नाराज होकर सभी सचिव उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर कार्यवहिष्कार कर धरने पर बैठ गए है।

उत्तरप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ सीडीओ के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करता है। पहले हम लोग इस मामले को लेकर डीएम से मिलेंगे उसके बाद हम लोग शासन से मांग करेंगे अगर सीडीओ के खिलाफ कार्यवाही नही होती है तो हम सभी लोग जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में कामकाज ठप्प करवा देंगे।

ग्राम पंचायत सचिवों ने बताया कि हम लोग सीडीओ के व्यवहार से परेशान होकर धरने पर बैठे है। वह कर्मचारियों के साथ गाली गलौज देकर बात करते है।

मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने बताया कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नही है। सचिवो को अगर मुझसे कोई दिक्कत थी तो वह लोग मुझसे शिकायत कर सकते थे धरने पर बैठना नही चाहिए था ।
इटावा से राहुल तिवारी के साथ रवि कुमार की रिपोर्ट