इन्वेस्टर्स समिति पर बोले भाजपा नेता “रामबाबू द्विवेदी”

प्रेषक -आदित्य यादव

एक नया उत्तर प्रदेश की शुरुआत हमारी राज्य व केंद्र सरकार ने मिल कर किया है, इन्वेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदलने का कार्य किया गया। युवाओं को अनेकों -अनेक रोजगार मिलेंगे, युवा बेरोजगारी से दूर निकल के आ जाएगा ,हर घर को रोजगार मिलेगा हर घर को रोटी मिलेगी उत्तर प्रदेश में आजादी से आज तक ऐसा इन्वेस्ट कार्यक्रम नहीं किया गया था ,या एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है । इससे हमारे उत्तर प्रदेश में होने वाले विकास की मुख्य धारा युवाओं नौजवानों और किसानों के हित में आगे ले जाने के लिए किया गया है ।इन्वेस्टर कार्यक्रम के माध्यम से उत्तर प्रदेश की जनता यह जान गई है, कि केंद और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश के विकास को आगे बढ़ावा देने के लिए मुख्य लक्ष्य रखा है। इनवेस्ट समित कार्यक्रम में विभिन्न उद्योगपतियों के द्वारा एक नई पहल की गई है । जिससे हमारे पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार मिलने में आसानी होगी अब उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश कहने में कोई फर्क नहीं है ।