डीसीएम ट्रक के मार्ग बदलने पर पुलिस को हुआ शक, जांच करने पर मिली अवैध शराब की बड़ी खेप!

बाराबंकी। थाना सतरिख पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से डी.सी.एम.ट्रक में लदी भिन्न-भिन्न ब्रांड की 11,160 बोतल जिनकी कीमत लगभग 30 लाख रू0 है,कीअवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस/चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त मंशाराम पुत्र गया प्रसाद निवासी लोखरिया जाटा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को सरैया बाजार थाना सतरिख से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त मंशाराम ने पूछताछ में बताया कि वह अंग्रेजी शराब को सरोजनी नगर जनपद लखनऊ से अपनी डी.सी.एम. ट्रक में लादकर बाराबंकी में मुकेश जायसवाल के गोदाम पर ले जा रहा था। पंचायत चुनाव में बांटने के लिए यह शराब जा रही थी, इसलिए लखनऊ एवं बाराबंकी के मुख्य मार्ग न जाकर चिनहट लखनऊ से घूमकर लखैचा सतरिख होते हुए जा रहा था जिससे किसी को शक न हो।

अभियुक्त के पास से डी.सी.एम. में लदी 340 गत्ता/पेटी में 11,160 बोतल (कीमत लगभग 30 लाख) अवैध अग्रेजी शराब बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सतरिख पर मु0अ0स0 100/2021 धारा 60(1)/60ए/60बी/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *