पुण्यतिथि पर याद किये गए मौलाना मेराज!

बाराबंकी: समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय मौलाना मेराज की पुण्यतिथि सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता एवं प्रीतम सिंह वर्मा के कुशल संचालन में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

इस अवसर पर अरविंद कुमार सिंह गोप ने स्वर्गीय मौलाना मेराज की फ़ोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा की समाजवादियों के दिलों में मौलाना मेराज का एक विशेष स्थान है आज भी सभी समाजवादी लोग बड़े सम्मान के साथ में उनको याद करते हैं सभी समाजवादियों को उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर सन 2022 में विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएं यह सच्ची श्रद्धांजलि उनके लिए होगी।

इस अवसर पर राम सागर रावत राकेश वर्मा फरीद महफूज किदवई ने अपने संयुक्त संबोधन में कहा कि स्वर्गीय मौलाना मेराज समाजवादी पार्टी को मजबूत करने में अपना पूरा जीवन लगा दिया उन्होंने हमेशा पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों युवाओं किसानों के हक की लड़ाई के लिए हमेशा संघर्ष किया उन सभी के मान सम्मान के साथ कभी समझौता नहीं किया चाहे उसके लिए सड़क से लेकर चाहे जितना बड़ा संघर्ष करना पड़े सभी के मान सम्मान के हक की लड़ाई उन्होंने हमेशा मजबूती के साथ में लड़ी इसलिए आज भी सभी समाजवादियों के नजरों में उनका एक विशेष स्थान है।

आज सभी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक दृढ़ संकल्प लिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी बाराबंकी में छह में छह सीट जीताकर अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का दृढ़ संकल्प लिया यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद रामसागर रावत ,सदर विधायक सुरेश यादव ,एमएलसी राजेश यादव राजू ,गौरव रावत, आर के चौधरी ,अशोक सिंह, अरविंद यादव ,राम गोपाल रावत ,राम मगन रावत ,रतन लाल राव, रितेश सिंह रिंकू, अजय वर्मा बबलू ,मोहम्मद सबाह, रामनाथ मौर्य, जिलाध्यक्ष युवजन सभा आशीष सिंह आर्यन हुमायूं नईम खान ,साहब खालिद, हिमांशु यादव, नसीम कीर्ति, राम मनोहर यादव ,चौधरी अदनान, नेहा आनंद , समीम पन्ने ,श्याम प्रकाश त्रिवेदी ,राजेश वर्मा, वीरेंद्र प्रधान, वीरेंद्र वर्मा ,लल्ला यादव, यशवंत यादव ,किशन रावत ,आशीष सिंह आर्यन, साफे जुबेरी, आकाश यादव, यशवंत यादव रामू, सरोज मौर्य, इंतिखाब आलम नोमानी, बसंत गौतम, शांति ओम, परशुराम यादव ,विनय यादव, सुल्तान उल्ला ,संतोष जयसवाल, करण मिश्रा ,चौधरी उबैद, गौतम रावत ,हसमत अली गुड्डू ,मेराज प्रधान, दानिश सिद्दीकी, संजू गुप्ता, तौकीर कर्रार ,राजू यादव आदि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट- शोभित मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *