
प्रयागराज। आज अल कौसर सोसाइटी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में खुल्दाबाद स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह में एडीजे.श्रीमती निशा झा की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सुश्री अंजलिका प्रियदर्शनी अपर सिविल जज जूनियर डिविजन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव चंद्रमणि द्वारा बाल अपराधियों को उनके विधिक अधिकार के प्रति जागरूक किया गया।
नाजिया ने बताया कि नोडल अधिकारी श्रीमती निशा झा ने बाल अपचारियों को विधिक जानकारी प्रदान करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और समस्याओं के निराकरण के संबंध में उन्हें आश्वासन दिया।समाजसेविका नाजिया नफीस ने बच्चों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक कराए जाने पर बल देते हुए कहा कि कोरोना की वजह से वह काफी समय से बच्चों के बीच नहीं आ पाई लेकिन अब वह समय समय पर संप्रेक्षण गृह आती रहेंगी और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अपना योगदान देती रहेंगी।
कार्यक्रम का संचालन आशीष पटेल प्रभावी अधीक्षक ने किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में संप्रेक्षण गृह के कर्मचारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी नितिन श्रीवास्तव का योगदान रहा।
प्रयागराज से मनीष वर्मा की रिपोर्ट!