
रिपोर्ट – मनीष वर्मा-
प्रयागराज में देर रात धारदार हथियार से काट कर युवक की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की माँ के प्रेमी को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद किया है। हालकि रात को पुलिस को झाड़ियों में हत्या कर फेकी गईं लाश मिलने की खबर लगते ही मौके पर पहुँच कर शव को अज्ञात में कब्जे में कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। लेकिन जब पुलिस ने शव की पहचान और और मामले की तफ्तीश शुरू किया तो जो खुलासा सामने आया उसे सुन कर पुलिस भी चौक गयी। पुलिस ने मृतक की माँ के प्रेमी को गिरफ्तार कर पूछ ताछ किया तो उसने हत्या किए जाने का गुनाह कबूल तो कर लिया लेकिन उसने हत्या के पीछे की जो वजह बताई उसे सुनकर पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए।

प्रयागराज के कर्नलगंज थाना इलाके में बीती रात चाकू से काट कर हत्याकर झाड़ियों में फेकी गई लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने जो खुलासा किया वो चौकाने वाला था । पुलिस ने इस सनसनी खेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की माँ के प्रेमी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल हुए चाकू को भी बरामद कर लिया पुलिस के मुताबिक हत्या के आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वही आरोपी इरशाद ने बताया कि मृतक अमीर की माँ से पिछले आठ सालों से उसका अवैध संबंध था लेकिन कुछ दिनों पहले उसका किसी और से संबधं हो गया था और मृतक अमीर कुछ दिनों से उसे तमंचा लेकर हत्या की धमकी दे रहा था जिससे परेशान हो कर अमीर की धारदार चाकू से काट कर हत्या कर लाश को झाड़ियों में फेंक दिया था।

फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद हत्यारे इरशाद को अपने किये पर इसलिए पछतावा है कि उसके हाथों प्रेमिका के बेटे की बेवजह हत्या हो गई।असल मे हत्या तो वो बेवफा माँ की करने के बाद खुद को भी मौत के घाट उतारने की सोच रहा था।