
रिपोर्ट-मनीष वर्मा
जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह ने आज ओलावृष्टि से प्रभावित प्रयागराज के चार विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। ओलावृष्टि क्षेत्रों का स्थलीय निरिक्षण करने के बाद उन्होने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता कर बताया क़ी ओलावृष्टि से कई प्रकार का नुक़सान हुआ है। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फ़सल का नुक़सान हुआ है तो कुछ जगहों पर पेड़ गिरे हैं, कुछ जगहों पर ओलावृष्टि से जानवरों क़ी मौत हुई है, एक जगह पर घऱ गिरने से एक महिला क़ी मौत हुई है।

आज उनके द्वारा ओलावृष्टि से प्रभावित प्रयागराज के यमुनापार के मेजा, करछना, कोरांव औऱ बारा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया गया। इस दौरान जिले के सभी ज़िम्मेदार अधिकारी औऱ जनप्रतिनिधि भी मौज़ूद रहे। उन्होने बताया क़ी जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है क़ी ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों का सर्वेक्षण करके उनके फ़सलों के नुक़सान क़ी रिपोर्ट तैयार कर शासन को उपलब्ध कराई जाय।

जिससे किसानों क़ी फ़सलों क़ी हुए नुक़सान का उचित मुआवजा उन्हे समय पर दिया जा सके। इस दौरान उन्होने कहा क़ी इसमें किसी भी तरह क़ी लापरवाही अधिकारियों द्वारा बर्दाश्त नहीं क़ी जायेगी। उन्होने कहा क़ी जिलाधिकारी ने उन्हे आश्वस्त किया है ओलावृष्टि से प्रभावित प्रयागराज जिले के सभी क्षेत्र का दो दिनों के अंदर सर्वेक्षण करके रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दी जायेगी। उन्होने कहा क़ी दो दिनों के अंदर ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों क़ी फ़सलों के नुक़सान का आंकलन कर रिपोर्ट मिलने के बाद सप्ताह भर के अंदर सरकार किसानों क़ी फ़सलों के नुक़सान क़ी भरपाई के लिए सहायता राशि ज़ारी करेगी। वहीं ओलावृष्टि के दौरान कोरांव में घऱ गिरने से एक महिला क़ी हुई मौत के बाद उसके परिजनों को सांत्वना देने मंत्री उसके घऱ पहुंचे। इस दौरान उन्होने मृतक के परिजनों को चार लाख के मुआवजे का चेक परिजनों को प्रदान किया।