
◆स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के सम्बंध में अपर जिलाधिकारी ने की बैठक।
◆ प्रातः आठ बजे होगा ध्वजारोहण, प्लास्टिक पर छपे झंडे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
बाराबंकी: स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के संबंध में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में बैठक आहूत की गई।
अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिये कि 15 अगस्त को सभी कार्यालयों में प्रातः 8:00 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा,जिसमें सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेगें। उन्होने कहा कि सभी कर्मचारी व अधिकारियों की ध्वाजारोहण के समय व कार्यालय मे उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होने कहा कि शहर के प्रमुंख चौराहो को प्रकाशमान कराया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर शहर व तहसील के सभी चौराहे पर प्रकाश की व्यवस्था करायी जायेगी ।
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। हमारे देश के गौरवशाली इतिहास स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 75 वां स्वाधीनता दिवस समारोह कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए परंपरागत रूप से सादगी, हर्षोल्लास एवं आकर्षक ढंग से मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्लास्टिक पर छपे झण्डो का उपयोग किसी भी प्रकार ना किया जाए।
रिपोर्ट- शोभित मिश्रा