कागज के तिरंगे व देशभक्ति गीत की प्रतियोगिता का आयोजन!

◆वामा सारथी, उ०प्र० पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित हुई प्रतियोगिता।

◆पुलिस परिवार के बच्चों ने बढ़- चढ़कर लिया हिस्सा, किये गए पुरुस्कृत

बाराबंकी: वामा सारथी, उ०प्र० पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर “कागज के तिरंगे व देशभक्ति गीत की प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया।

वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में वामा सारथी जनपद बाराबंकी अध्यक्षा अन्विता प्रसाद पत्नी यमुना प्रसाद पुलिस अधीक्षक, की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर “कागज के तिरंगे व देशभक्ति गीत की प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में पुलिस परिवार के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा निर्धारित विषय पर अपनी रूचि के अनुरूप कागज के तिरंगे बनाये तथा देशभक्ति गीत एवं कविता पाठ किया गया। राष्ट्रीय ध्वज निर्माण प्रतियोगिता में कक्षा 1-2 तक में प्रथम स्थान अखिल प्रताप सिंह, द्वितीय स्थान दिवाकर सिंह, तृतीय स्थान जसमीन अख्तर व कक्षा 3-5 तक में प्रथम स्थान श्रेयांश राजपूत, द्वितीय स्थान आरोही, तृतीय स्थान रिद्धि यादव तथा कक्षा 6-12 तक में प्रथम स्थान सोनाली कश्यप, द्वितीय स्थान सृजन पाण्डेय, तृतीय स्थान अंशिका यादव को प्राप्त हुआ।

देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में कक्षा 1-4 तक में प्रथम स्थान दिव्या कश्यप, द्वितीय स्थान पीहू पाण्डेय तृतीय स्थान पलक व कक्षा 5-8 तक में प्रथम स्थान मुस्कान यादव, द्वितीय स्थान दिव्यांश तिवारी तृतीय स्थान दीपक रावत कक्षा 9-12 तक में प्रथम स्थान सौम्या मिश्रा, द्वितीय स्थान सृजन पाण्डेय, तृतीय स्थान श्रेया सिंह को प्राप्त हुआ।

निर्णायक मण्डल के रूप में समाज सेविका अमृता शर्मा, शिल्पी सिंह, गुंजन शर्मा, शिल्पी अरविन्द सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया।

वामा सारथी, जनपद अध्यक्षा अन्विता प्रसाद द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा स्वतंत्रता दिवस एवं आगामी त्योहारों की बधाई दी गई। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मोहित शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *