फसल नुकसान का जायजा लेने क्षेत्र में निकले सपा विधायक गौरव रावत, क्षेत्र में ही डीएम से मुलाकात कर किसानों को मदद पहुंचाने की मांग की।

आदित्य कुमार

किसानों को राहत पहुंचाने के लिए बाराबंकी में प्रशासनिक अमला क्षेत्र में निकला ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में जाकर जिलाधिकारी ने फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया मौके पर जैदपुर के सपा विधायक गौरव रावत भी पहुंचे।


जैदपुर विधायक गौरव कुमार रावत ने जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी तहसीलदार व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ क्षेत्र में जाकर किसानों से भेट की तथा खेतो में फसल के नुकसान को भी देखा तथा नुकसान का मुआवजा सरकार से दिलाने का आश्वासन दिया।


जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ विधायक गौरव रावत ने विधानसभा जैदपुर के ग्राम अटवा, जहांगीराबाद, रहमतनगर, निगरी, सद्दीपुर, भयारा, चपरी, मसौली आदि गावों में जाकर फसल के नुकसान के देखा तथा जिलाधिकारी से किसानों की बर्बाद फसल के नुकसान का आकलन कराकर किसानों को उसका मुआवजा दिलाने की मांग की तथा किसानों को आश्वासन दिया कि आपकी समस्या के लिए हर स्तर पर प्रयास कर आप लोगों को उसका मुआवजा दिलवाने का काम करूंगा।
उक्त अवसर पर विधायक के साथ कामता प्रसाद यादव, प्रतिनिधि मो0 रिजवान संजय, राम अभिलाष यादव, जे0पी0 वर्मा, फरहान खान, विक्की यादव प्रधान, अटवा प्रधान, हाजी अलीम किदवई, अखिलेश यादव, अशोक यादव, मिथलेश वर्मा, सुशील प्रधान समेत आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *