फ्रंट फुट पर एसपी आकाश तोमर की टीम,25000 के तीन इनामी बदमाशों को दबोचा! THE INDIAN OPINION


अकाश तोमर, पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी

पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद में संगठित अपराधियों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सुबेहा श्री गंगेश शुक्ला के नेतृत्व में थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 29-11-2019 को मुखबिर की सूचना पर 25-25 हजार रुपये के 03 इनामिया 1- अरसद हुसैन पुत्र अहमद हुसैन निवासी नेवाज मदारगढ थाना शुकुल बाजार जपनद अमेठी, 2- हुसैन रुखसार उर्फ इसहाक अहमद पुत्र मोईन निवासी नेवाज मदारगढ थाना शुकुल बाजार जनपद अमेठी, 3- बेचूलाल पुत्र कनहई निवासी लोधीसिंह का पुरवा मजरे मंगौवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को समय 04.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण थाना सुबेहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 228/19 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित था।

थाना सुबेहा पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25-25 हजार रूपये के 03 पुरस्कार घोषित अपराधी को किया गिरफ्तार

उपरोक्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया।

अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरुद्ध पूर्व में जनपद बाराबंकी के थाना सुबेहा पर मु0अ0सं0-18/19 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण–*
1- अरसद हुसैन पुत्र अहमद हुसैन निवासी नेवाज मदारगढ थाना शुकुल बाजार जपनद अमेठी। *(25000 रुपये का इनामिया)*
2- हुसैन रुखसार उर्फ इसहाक अहमद पुत्र मोईन निवासी नेवाज मदारगढ थाना शुकुल बाजार जनपद अमेठी। *(25000 रुपये का इनामिया)*
3- बेचूलाल पुत्र कनहई निवासी लोधीसिंह का पुरवा मजरे मंगौवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी । *(25000 रुपये का इनामिया)*

*गिरफ्तारी का स्थान व समय–*
आज दिनांक 29.11.2019 को क्रमशः समय 04.30 बजे ग्राम लोधीसिंह का पुरवा मजरे मंगौवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।

*पुलिस टीम–*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री गंगेश कुमार शुक्ला थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 श्री प्रकाश सिंह थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।
3. का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 राहुल मिश्रा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।
4. का0 प्रवीण निषाद , का0 राम सरेश यादव थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी।