
बाराबंकी। आज पोखरा चीनी मिल के पास दयालगंज शारदा नहर रेगुलेटर पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है जिसकी शिनाख्त के लिए पुलिस की तरफ से उसका फोटो जारी किया गया।

पोखरा चीनी मिल के पास दयालगंज शारदा नहर रेगुलेटर पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में बहकर आकर रेगुलेटर में फंसा हुआ मिला। हुलिया- मजबूत दोहरा जिस्म , आंख – नाक – कान औसत ,कद करीब 5’6″ ,उम्र लगभग 28 -30 वर्ष। जिसके हाथ में लाल रंग का कलावा बंधा है।
अज्ञात शव को नियमानुसार पोस्टमॉर्टम हाउस में 72 घंटे शिनाख्त हेतु रखकर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यदि किसी को इस संबंध में कोई जानकारी हो तो थाना हैदरगढ़ 945440 3063 अथवा मीडिया सेल 7839862669 को अवगत कराने का अनुरोध किया गया है।
रिपोर्ट–नितेश मिश्रा