बाराबंकी: पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाए जाने के लिए बाराबंकी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है जिस के क्रम में लगातार अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों पर बड़ी कार्यवाही की जा रही है जिस के क्रम में आज थाना सतरिख व रामसनेहीघाट पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से निर्मित/अर्द्ध निर्मित शस्त्र, कारतूस एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गए।
मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर कुल 02 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कुल 15 अदद निर्मित अवैध तमंचा, 04 अदद अर्द्धनिर्मित शस्त्र, कारतूस, एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सतरिख पर मु0अ0सं0-86/21 एवं थाना रामसनेहीघाट पर मु0अ0सं0 133/21 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि अवैध शस्त्रों को बेचकर वह लोग अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। अभियुक्तगण शातिर अपराधी हैं, यह पूर्व में भी जनपद बाराबंकी के विभिन्न थानों से जेल जा चुके हैं।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा