
बाराबंकी। दिनांक-18.09.2020 को वादी सत्यनारायणानन्द दास उर्फ सत्यनरायण शुक्ला निवासी संकट मोचक पंचमुखी हनुमान मंदिर, हनुमत धाम आश्रम ग्राम मलौली थाना मसौली जनपद बाराबंकी द्वारा सूचना दी गयी कि गौशाला के निर्माण व रख-रखाव हेतु सरसठ लाख रुपये (67,00000/-रुपये) दिलाने की बात कहकर सदस्यता फीस 5000/- रुपये ले लिया और बाद में 23,45,000/- रुपये का चेक देकर 17,000/- रुपये नकद तथा 50,000/- रुपये का चेक दिया । इसके अतिरिक्त रामबाबू से भी 35,000/- रुपये नकद व 67,000/- रुपये की चेक ली गई, बाद में पता चला कि इनकी संस्था जन कल्याण एवं ग्रामोद्योग सेवा संस्थान फर्जी है तथा इनका कोई कार्यालय नहीं है । उक्त सूचना पर थाना मसौली पर मु0अ0सं0 226/2020 धारा 419/420/467/468/471/507 भा0द0वि0 पंजीकृत करके विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा उपरोक्त अभियोग की गहनता से विवेचना करने एवं अपराधियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अवधेश सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मसौली विजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में विवेचना से ज्ञात हुआ कि घनश्याम श्रीवास्तव पुत्र विक्रमा श्रीवास्तव निवासी मिर्जापुर जानकीपुरम विस्तार थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ द्वारा एक संगठित गैंग बनाकर एक संस्था जिसका नाम जन कल्याण एवं ग्रामोद्योग सेवा संस्थान है के नाम से अलग अलग लोगों से अलग- अलग स्कीम (पशुपालन, मत्सपालन, गोशाला, दुकान/संस्थान खोलने के नाम पर अनुदान व बाल पुष्टाहार विभाग में फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने) का प्रलोभन देकर व अग्रिम चेक देकर कुल राशि का 6 प्रतिशत एडवान्स लेने का अवैध कार्य किया जा रहा है । उक्त विवेचना के क्रम में गहनता से छानबीन की गयी तो उक्त घनश्याम श्रीवास्तव द्वारा अपने सहयोगी मीनाक्षी मिश्रा, प्रमोद मिश्रा व अपने पुत्र दीपक श्रीवास्तव व दिलीप श्रीवास्तव तथा अन्य लोगों को सम्मिलित कर एक संगठित गिरोह बनाकर अलग-अलग जनपदों में तथा अगल-अलग प्रान्तों ( दिल्ली, हरियाणा, पंजाब ) में लोगों को विभिन्न परियोजनाओं में रुपये दिलाने का लालच देकर फर्जी लाखों, करोड़ों रुपये का चेक जारी कर दिया जाता था । चेक जारी करने के एवज में कुल राशि का 6 प्रतिशत अग्रिम कैश अपने व अपने सदस्यों के एकाउन्ट में जमा करवाता था । उक्त घनश्याम श्रीवास्तव व उसके सदस्यो के विरुद्ध थाना जानकीपुरम, थाना मडियांव, थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ व प्रदेश के लगभग 10 जिलों में सूचनाएं दर्ज होने की जानकारी हुई है, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त घनश्याम श्रीवास्तव पुत्र विक्रमा श्रीवास्तव निवासी मिर्जापुर जानकीपुरम विस्तार थाना जानकीपुरम लखनऊ को उसके घर से आज सुबह गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा जा रहा है । अभियुक्त द्वारा अन्य जनपद/राज्य में किये गये अपराध के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम में प्र0नि0 विजेन्द्र शर्मा, व0उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह, का0 आमीन मोहम्मद, का0 मनीराम यादव थाना मसौली जनपद बाराबंकी शामिल रहे।
रिपोर्ट-नितेश मिश्रा