
बाराबंकी। शासन की मंशानुरूप माह के प्रत्येक प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमे जिलाधिकारी द्वारा जनपद की एक तहसील में रोस्टर के अनुसार अध्यक्षता की जाती है जिसमे जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहते है।
रोस्टर के क्रम में आज जनपद की हैदरगढ़ तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, लंबे समय बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियो की भीड़ उमड़ पड़ी और 258 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए।

हमेशा की भांति राजस्व विभाग की शिकायतें सबसे ज्यादा 131 की संख्या में रही वही विकास विभाग की 36, पुलिस विभाग की 43 और अन्य विभागों की 37 शिकायतें रही जिसके सापेक्ष मात्र 11 समस्याओ का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका।
जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अरविंद चतुर्वेदी एवं अन्य जनपद स्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बाराबंकी से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट।