बाराबंकी: थाना टिकैतनगर पुलिस द्वारा गांवों में “पुलिस चौपाल” लगाकर शिकायतों का किया जा रहा है त्वरित निस्तारण।

बाराबंकी।प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर नारदमुनि सिंह द्वारा अपने थाना क्षेत्र के गांव को दिवस वार चिन्हित कर “पुलिस चौपाल” लगाया जा रहा है जिसमें आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत गांवों में होने वाले विवादों को मौके पर जाकर निस्तारित किया जाता है ।

दिनांक-29.12.2020 को ग्राम खेमापुर बस्तौली चौकी बारिन बाग में व ग्राम खजूरी चौकी सुखीपुर में “पुलिस चौपाल” लगाकर आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जन समस्याओं को सुना गया जिसमें ग्राम खेमापुर बस्तौली सहित जीतूमिश्र पुरवा व त्रिवेदी पुरवा के करीब 250 लोग उपस्थित रहे। गांव में सार्वजनिक रूप से तीन विवाद सामने आए 1. प्राथमिक विद्यालय के आसपास गांव के लोगों द्वारा घूर गड्ढे लगाकर गंदगी की गयी थी जिसको जेसीबी बुलाकर साफ सफाई कराने पर आम सहमति बनी 2. उच्च प्राथमिक विद्यालय स्कूल बाउंड्री में एक व्यक्ति जानबूझकर अपने घर का पानी डाल रहा था जिसके कारण रास्ते में कीचड़ और आने जाने में समस्या हो रही थी, उस पानी को बंधवाया गया तथा ग्राम प्रधान से तत्काल सोक्ता की व्यवस्था कराने हेतु कहा गया 3. गांव के मुख्य मार्ग में कुछ जानवरों के खूंटे व नाद लगे थे जिसको मौके पर से हटवाया गया । इन समस्याओं का निदान होने से गांव में पुलिस के प्रति विश्वास व सम्मान दिखाई दिया ।

आज ग्राम रानीकटरा, बीबियापुर, कुढ़ा सुखीपुर में गांव के लोगों के बीच “पुलिस चौपाल” का आयोजन किया गया । ग्राम रानी कटरा व अन्य गांव के लोग चौपाल में करीब 200 की संख्या में उपस्थित हुए गांव में कोई सार्वजनिक समस्या नहीं बताई गई । थाना टिकैतनगर पुलिस द्वारा गांवों को चिन्हित कर लगाये जा रहे “पुलिस चौपाल” से जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर निस्तारित करने के कारण जनता में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना जागृत हुई है और गांवों में होने वाले छोटे-मोटे विवादों की जानकारी के साथ-साथ गांवों का भौतिक सत्यापन भी आसान हो गया है ।

प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर नारदमुनि सिंह द्वारा किये जा रहे इस पहल की सराहना पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा की गयी है और इसी प्रकार जनपद बाराबंकी के समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में गांव की समस्या को पूर्व से ही चिन्हित करके “पुलिस चौपाल” लगाकर समस्या का निष्पक्ष व ईमानदारी से मौके पर ही समाधान करने का निर्देश दिया गया है।

रिपोर्ट -नितेश मिश्रा / सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *