बाराबंकी: नवी पुण्यतिथि पर याद किए गए राजनीतिक पुरोधा “सुरेंद्र नाथ अवस्थी (पुत्तू भैया)”

बाराबंकी। देश व प्रदेश की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले हैदरगढ़ की माटी के लाल, विकास पुरुष स्वर्गीय पंडित सुरेंद्र नाथ अवस्थी (पुत्तू भैया) की नवी पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया।

जनपद बाराबंकी के हैदरगढ़ में स्थित ग्रामांचल विद्यालय में आज उनकी याद में उनके परिजनों एवं नजदीकी लोगों के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा वहां उपस्थित लोगों ने दिवंगत अवस्थी जी के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

हैदरगढ़ क्षेत्र में शिक्षा के क्रांति दूत एवं माटी के लाल कहे जाने वाले पूर्व विधायक पंडित सुरेंद्र नाथ अवस्थी उर्फ पप्पू भैया का निधन 3 फरवरी वर्ष 2012 को हो गया था आज उनकी 9 वी पुण्यतिथि थी, जिसमें श्री अवस्थी के पुत्र सिद्धार्थ अवस्थी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने पिताजी के आदर्शों का पालन करते हुए जीवन के पथ पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया।

इंडियन ओपिनियन से खास बातचीत में श्री अवस्थी के छोटे पुत्र सिद्धार्थ अवस्थी ने कहा कि पिता जी आज भी हम सभी के बीच जीवित हैं उनके द्वारा बनाई गई रिश्तो की रियासत को आगे बढ़ाने का काम अवस्थी खानदान हमेशा करता रहेगा।

सुरेंद्र नाथ अवस्थी उर्फ पुत्तू भैया उन व्यक्तित्व में से थे जिनका सामाजिक ताना-बाना इतना इंसानियत एवं प्रेम से भरा था कि उन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता यह कहना अतिशयोक्ति न होगा कि उनके बारे में कुछ भी बोलना सूरज को दिया दिखाने जैसा होगा सुरेश नाथ अवस्थी उन जीवंत व्यक्तित्व ऐसे थे जो विचारों में जीवित रहते हैं वह आपके बीच से कभी नहीं जाते कहीं ना कहीं श्री अवस्थी जी आज भी वैचारिक रूप से जीवंत हैं।

श्री अवस्थी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर हरिद्वार से बैरागी महाराज जी उपस्थित रहे। इस दौरान ग्रामंचल परिसर में ही ब्राह्मणों को भोज भी कराया गया तथा जनपद के तमाम संभ्रांत व्यक्ति पुण्यतिथि के मौके पर उपस्थित रहे और उन्होंने श्री अवस्थी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता सुंदरलाल दीक्षित, प्रशांत मिश्रा, देवेंद्र वैश्य आदि लोग उपस्थित रहे

जनपद बाराबंकी से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *