बाराबंकी पहुंचे मंत्री दारा सिंह चौहान, जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में की शिरकत।

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों का स्वरूप और आधारभूत अवस्थापना ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प जैसी अनेक योजनाएं संचालित की हैं। यह हर्ष का विषय है कि जनपद बाराबंकी बेसिक तथा माध्यमिक दोनों स्तरों पर अपने विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शिक्षा देने के लिए हर स्तर पर प्रतिबद्ध दिखायी देता है।

उक्त विचार दारा सिंह चौहान माननीय मंत्री वन पर्यावरण एवं जंतु उद्यान विभाग ने मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवनों के पुनर्निर्माण के शिलान्यास एवं समग्र शिक्षा के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि दारा सिंह चौहान एवं सांसद उपेंद्र सिंह रावत, विधायक बैजनाथ रावत, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, विधायक सतीश शर्मा, विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने भी मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने जनपद में बेसिक शिक्षा एवं एवं माध्यमिक शिक्षा में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए हर स्तर पर सहयोग प्रदान करने की बात कही। कुर्सी विधानसभा विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों का यह बड़ा दायित्व है कि अपने विद्यालय के विकास हेतु सतत जागरूक रहें। जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थी किसी भी कॉन्वेंट विद्यालय के बच्चों से कमतर नहीं हैं। मुख्य अतिथि एवं अतिथि गणों का स्वागत करते हुए जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने जनपद में बेसिक शिक्षा में कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की।

मुख्य अतिथि दारा सिंह चौहान ने माध्यमिक स्तर की जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में 50 विद्यालयों के 70 चयनित मॉडलों का प्रदर्शन विद्यार्थियों द्वारा किया गया है। उनके द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों की सराहना की। इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि गणों ने बटन दबाकर 5 करोड़ 11 लाख 73 हजार रुपए की लागत से पुनर्निर्माण किए जाने वाले प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिलान्यास पट्ट का अनावरण किया। जिसमें 41 विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण, 23 प्राथमिक एवं 03 उच्च प्राथमिक विद्यालयों का पुनर्निर्माण, 11 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्रावास का निर्माण सम्मिलित है।

बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न संचालित योजनाओं की प्रगति दर्शाती हुई एक स्मारिका का विमोचन भी मुख्य अतिथि एवं अतिथिगणों द्वारा किया गया। मसौली विकासखंड की स्कूल प्रबंध समिति की अध्यक्ष एवं सचिव संध्या देवी एवं गरिमा ने भी विचार व्यक्त किए। पूजा पांडेय एवं उनकी टीम द्वारा एक प्रेरक गीत प्रस्तुत किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम द्वारा मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष पाठक प्रवक्ता, नेशनल इंटर कॉलेज, फतेहपुर बाराबंकी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, प्राचार्य डायट हिफजुर्रहमान, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बृजभूषण मौर्या, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डॉ पूनम सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह, आर0के0 द्विवेदी, आर0के0 सिंह, अजीत सिंह, गौतम प्रकाश, नवाब वर्मा, उदयमणि पटेल, आर0 पी0 यादव, जैनेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, मनमोहन सिंह, प्रधानाचार्य राधेश्याम धीमान, मो0एहरार, बी0पी0 सिंह, डॉ अजय कुमार वर्मा, डॉ विजय कृष्ण यादव, डॉ सुविद्या वत्स, आशा चौधरी, देवी प्रसाद तिवारी, गुरुदयाल एवं रीतू पाठक आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *