
बाराबंकी। पिछड़ो को सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा के शासनकाल में हुआ है। पिछड़ा वर्ग के लोगों को पूरी तरह से सरकार की नीतियों व कार्यक्रमो ने बर्बाद कर दिया है।पिछड़ो के साथ समाजवादी पार्टी हर समय उनके साथ खड़ी रहती है।
उक्त विचार आज जैदपुर विधानसभा के अन्तर्गत विकास खण्ड सिद्धौर के मन्सूंकपुरवा गाव में आयोजित पाल समाज की बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने व्यक्त किये।
राकेश कुमार वर्मा ने आगे कहा कि अब समय आ गया कि पिछड़े वर्ग के लोग एक होकर आगे आए और अपने मान-सम्मान की लड़ाई लड़े। हम लोगों को संगठित होने की जरूरत है क्योंकि भाजपा हमें आपस में लड़ा कर फूट डालो राज करो की रणनीति पर काम करके हम लोगो पर शासन करना चाहती है। पूरे प्रदेश के लोग अब जागृत हो चके है और भाजपा का पतन निश्चित है।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए विधायक गौरव कुमार रावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों अराजकता की स्थिति है। किसान बदहाली का शिकार है किसान को फसल का लागत मूल्य भी नही मिल पा रहा है। हजारो किसान तगंहाली में आत्महत्या कर चुके है। सभी छोटी-छोटी जातियों को मिलकर भाजपा से लड़ना होगा। इसी कड़ी में हमारी यह पहल है कि अपनी पूरी विधानसभा क्षेत्र के हर कोने-कोने में ऐसे आयोजन करके हम लोग संगठित हो और अपनी शक्ति को पहचानकर इस जन विरोधी सरकार को 2022 के चुनाव में प्रदेश की गद्दी से उतार फेके तभी हमारा मानसम्मान सुरक्षित होगा।
पूर्व चेयरमैन रामदेव यादव की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम को मुख्य रूप से आयोजक विश्राम पाल, जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव, विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद उबेद शानू, ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, नगर अध्यक्ष अखिलेश यादव, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद रिजवान संजय, ब्लाक अध्यक्ष टिन्कू सैनी, बीडीसी अखिलेश यादव, पिन्टू वर्मा, संतोष पाल, विजय पाल, प्रवेश पाल, महेश पाल, प्रताप पाल, सुरेश पाल, वीरेन्द्र पाल, राम प्रसाद वर्मा, पिन्टू यादव, मनोज वर्मा अमचेरूवा, मनोज यादव, क्षत्रपाल, अभिषेक यादव, अंकित वर्मा बादल, समेत आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार पांडेय