बाराबंकी। पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ पवन गौतम के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कोठी रितेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा वांछित/सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना कोठी द्वारा अभियुक्तगण 1. ऐश मोहम्मद पुत्र शकील 2. नवशाद पुत्र इम्तियाज निवासीगण मनी मनोहर थाना मोहनगंज जनपद रायबरेली को अचकामऊ रोड सराय नजर तिराहा थाना कोठी जनपद बाराबंकी से एक अदद मोटर साइकिल UP41K5103 के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना कोठी पर मु0अ0सं0 28/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमें में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।
अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि यह मोटर साइकिल, बैंक आफ बडौदा कोठी के सामने से चुराई थी ।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा