बाराबंकी: ताईक्वांडो एसोसियेशन ऑफ बाराबंकी के खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का किया प्रदर्शन।

बाराबंकी। गणतंत्र दिवस के अवसर सोमैया नगर जहांगीराबाद मार्ग पर इंद्राणी देवी नन्हे प्रसाद यादव इंटर कालेज में ताईक्वांडो एसोसियेशन ऑफ बाराबंकी के खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए ईंट व टाइल्स को हाथों से तोड़ कर आत्म रक्षा की विधा को प्रस्तुत किया

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशांत मिश्रा का एसोसिएशन के जनरल सेकेट्री मोहम्मद राकिब ने माल्यार्पण का स्वागत किया इसके उपरांत मुख्य अतिथि श्री मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता प्रशांत मिश्रण ने कहाकि आज खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखकर वह अचंभित है खिलाड़ियों में अच्छी प्रतिभा है जिससे आगे चलकर खिलाड़ी जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे आज समाज मे बालिकाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं को देखते हुए बालिकाओं को यह विद्या सीखनी चाहिये जिसे वह शारीरिक रूप से मजबूत होते हुए अपनी व समाज की सुरक्षा कर सकती है।

कार्यक्रम में द्वितीय ऑनलाइन ताइक्वांन्डो नेशनल चैम्पियनशिप के खिलाड़यों को मुख्य अतिथि श्री मिश्र द्वारा मैडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम में सारांश मिश्रा, अनमोल बाजपाई की गोल्ड मैडल , राज किशोर यादव, प्रशान्त कुमार, इशिका चौधरी ,आराध्या सिंह, साक्षी वर्मा, नेहा वर्मा, निधि राज, व निशा राज ने सिल्वर मैडल,अली हसन, दीपक शर्मा, प्राची, व ईशान द्विवेदी, ब्रॉन्ज़ मैडल प्रदान किया गया इसके अतिरिक्त खिलाड़ी राजू पासवान, मोहम्मद अनस, सनी, अफ़ज़ल परवेज़, सुहैल अली मोहम्मद ,प्रशांत पासवान को पुरस्कृत किया गया

कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी पूनम मिश्रा ने किया।

इस अवसर विशिष्ट अतिथि व एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही, किसान नेता बलराम यादव,भाजपा नेता पवनेंद्र प्रताप सिंह ,रीता यादव,पत्रकार शरद श्रीवास्तव ,राम प्रताप मिश्र,अश्वनी मिश्रा (बच्चा भइया),सेवानिवृत्त पंचायत सचिव अशोक दुबे,शिवराम यादव,गोरेलाल पासवान ,शिक्षिका अनिला सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *