बाराबंकी: पुलिस द्वारा जनपद में बालश्रम रोकने हेतु चलाए गए नो चाइल्ड लेबर अभियान तहत बाल श्रमिकों को कराया जा रहा रेस्क्यू

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा जनपद में बालश्रम रोकने हेतु चलाए जा रहे नो चाइल्ड लेबर अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी  आर. एस. गौतम के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के निर्देशन में  प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू श्रीमती शमानाज सिद्दीकी मय टीम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, चाइल्ड लाइन अधिकारी बाराबंकी द्वारा जनपद के थाना जैदपुर क्षेत्रान्तर्गत होटल, ढ़ाबा, दुकानों, ईंट भट्ठों आदि पर श्रमिक बच्चों की तलाश करते हुए लोगों को जागरूक किया गया।

इसी क्रम में थाना जैदपुर क्षेत्रान्तर्गत रॉयल इनफील्ड अनस आटो सर्विस जैदपुर, मो0 रईस-मो0 मईन-मो0 फर्नीचर जैदपुर, जय अम्बे टी स्टाल थाना जैदपुर, किशोर साइकिल स्टोर जैदपुर प्रतिष्ठानों से कुल 04 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया एवं सेवायोजक/निरीक्षित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई।
                    
दिनांक 01.09.2020 से 30.09.2020 तक (माह सितम्बर) में नो चाइल्ड लेबर अभियानके तहत कुल 64 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया एवं सेवायोजक के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई।

रिपोर्ट नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *