बाराबंकी: यातायात माह के अन्तर्गत पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु किया गया जागरूक।

बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देशन में जनपद में यातायात प्रभारी एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात माह नवम्बर-2020 के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जा रहा है।

उक्त के क्रम में आज प्रभारी यातायात रितेश कुमार पाण्डेय द्वारा सर्वोदय इण्टर कॉलेज भनौली जैदपुर रोड,बाराबंकी में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत की अध्यक्षता में अभिनव बाल ग्रामोत्थान समिति के साथ विद्यार्थियों एवं भनौली ग्रामवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

उन्होंने ”डिजीलाकर” एप व ”एम-परिवहन” एप की उपयोगिता के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से आप अपने वाहनों सम्बंधित कागज “डिजीलाकर” एप में सुरक्षित रख सकते हैं। “डिजीलॉकर” (डिजिटल लॉकर)योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी एजेंसी में ऑनलाइन डॉक्यूमेंट (ई-डॉक्यूमेंटेशन)के आदान-प्रदान में जोर देना तथा कागजी दस्तावेजों (फिजिकल दस्तावेज)की निर्भरता को कम करना है।

“एम-परिवहन”एप की उपयोगिता के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस ऐप को डाउनलोड करके आरटीओ ऑफिस में होने वाले सभी कार्यों के लिए आप आवेदन कर सकेंगे यहां तक की लाइसेंस बनवाने से लेकर डुप्लीकेट आरसी के लिए भी आप आवेदन कर सकेंगे।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *