
बाराबंकी। यातायात माह की शुरुआत हो चुकी है।कल दिनांक 1 नवंबर 2020 को यातायात माह का शुभारंभ जनपद बाराबंकी के जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
उक्त के क्रम में आज पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देशन में चलाए जा रहे यातायात माह के दृष्टिगत प्रभारी यातायात रितेश पाण्डेय व यातायात के पुलिसकर्मियों द्वारा पटेल तिराहे पर पंपलेट बांटकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

इसके अलावा काली फिल्म लगाने वाले वाहनों व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान भी किया गया।
रिपोर्ट–सरदार परमजीत सिंह