
बाराबंकी।शिवसेना की व्यापार इकाई भारतीय व्यापार सेना का जनपद में दिन प्रतिदिन तेज़ी से विस्तार किया जा रहा है आज नगर के मोहल्ला आज़ाद नगर में भारतीय व्यापार सेना जिला प्रमुख सुशील जायसवाल उर्फ बबलू की अगुवाई में नए व्यापारियों को संगठन में शामिल कर दायित्व प्रदान कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में गौरव गुप्ता “शालू” व शैलेश यादव को नगर महासचिव, सूर्य प्रकाश “बंटी” एवं विजय कुमार जायसवाल को जिला महासचिव नियुक्त किया गया।इस मौके पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही व शिवसेना पदाधिकारियो ने नवनियुक्त व्यापारियों को मनोनयन पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में भारतीय व्यापार सेना जिला प्रमुख सुशील जायसवाल उर्फ बबलू ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा और शोषण से मुक्ति दिलाने उनके सम्मान की रक्षा के लिये भारतीय व्यापार सेना का गठन किया जा रहा है।अब किसी व्यापारी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।सभी व्यापारी सेना के भगवे झंडे तले एकजुट होकर अपनी ताकत का परिचय दे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहा कि व्यापार सेना के जिला प्रमुख सुशील जायसवाल के कुशल नेतृत्व में व्यापारी समाज शिवसेना से जुड़ रहा है,जो अच्छे संकेत है।आने वाले समय मे व्यापार सेना एक मजबूत व्यापारी संगठन के रूप में सामने आएगा।व्यापार सेना के पदाधिकारियों के सम्मान के लिये सभी शिवसैनिक चौबीसों घंटे तैयार हैं आज सेना से जुड़े सभी व्यापारियों का शिवसेना परिवार में स्वागत है।
कार्यक्रम का संचालन शिवसेना जिला प्रधान महासचिव पं संजय शर्मा ने किया।
इस अवसर पर शिवसेना जिला उप प्रमुख दीपू वाल्मीकि उर्फ पंडित जी,जिला उप प्रमुख अजय गुप्ता, युवासेना जिला प्रमुख मनोज सिंह मिंटू, व्यापार सेना जिला उप प्रमुख राघवेन्द्र, व्यापार सेना नगर प्रमुख निर्मल गुप्ता, जिला सचिव राहुल गुप्ता, श्यामू वाल्मीकि,रवि,अक्षत जायसवाल,प्रेम लाइट वाले आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -नितेश मिश्रा