
बाराबंकी। आज समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा द्बारा एक मीटिंग जिला कार्यालय पर नगर अध्यक्ष मो0 हफीज सलमानी द्बारा बुलायी गयी थी, जिसमें संगठन को मजबूत करते हुए शाहबाज सिद्दीक,सय्येद गुफरान अल्वी, अब्दुल वहीद को नगर सचिव के पद पर नियुक्त की गयी।
इस मौके पर मंच क़ा संचालन मीडिया प्रभारी दानिश अहमद ने किया समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष मो0 हफ़ीज़ सलमानी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को मुबारकबाद दी।
सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी पदाधिकारियों से राष्ट्रीय नेतृत्व भरोसा और विश्वास करता है की आने वाले 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने में मदद करेंगे और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेंगे और पिछले वर्षों से जो रुका हुआ विकास है उत्तर प्रदेश में उसको दोबारा चालू करने का काम करेंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप सें मो0 शुऐब,मो0 जावेद, शमीम ख़ान, आज़म मलिक, दानिश अहमद,मों शकील सलमानी, सयेद राशिद अबरार, मो0 अकमल,मो0 अख़लाक़,मो0 फहीम सहित सैकडों पदाधिकारी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट- प्रदीप पांडेय/रविनन