बाराबंकी: सराहनीय! ग्रामीण बेटियो में बांटा गया शिक्षा सामग्री व मास्क

बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन( भानु ) के युवा जिला अध्यक्ष रोहित द्विवेदी के द्वारा ग्राम मंजीठा में जागो-री-जागो निःशुल्क संचालित बेटियों की ऊंची उड़ान आओ बंनाये शिक्षित व संस्कारित बेटियाँ केंद्र से जुड़ी 06 से 14 वर्ष की 45 बेटियो को उपयोगी शिक्षण सामग्री देकर प्रोत्साहित किया गया।

वही केंद्र संस्थापक चन्द्र प्रकाश ने बेटियो को मास्क देकर कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगाने एवं 2ग़ज़ दूरी बहुत जरूरी बनाकर रहे जागरूक किया। समापन सूक्ष्म जलपान कराकर किया गया।

इस केंद्र के माध्यम से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिले निःशुल्क शिक्षा और कम्प्यूटर ज्ञान दिए जाने के साथ जीवन मूल्य आधारित जीवन शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रोहित द्विवेदी के साथ एडवोकेट दुर्गेश पांडेय, एडवोकेट बंटी शुक्ला, अमरदीप सिंह रजनीश वर्मा आये समस्त अतिथियों द्वारा यह जानकर की व्यवस्था जैसे परिसर को स्वच्छ रखना, पानी व्यवस्था,आतिथ्य स्वागत बेटियां व शिक्षिकाएं खुद करती है, केंद्र परिसर की स्वच्छता देखकर प्रसन्नता पूर्वक सराहना की। कार्यक्रम संयोजन में शिक्षण कार्य मे लगी वालेंटियर्स सीमा वर्मा,सबा बानो,ज्योति चौधरी, राजिया,श्रीमती रीतू,सोमा,लक्ष्मी का सक्रिय सहयोग रहा।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *