

आराधना शुक्ला-
देश के कई बड़े शहरों में कोविड-19 की वजह से सिनेमाहाल बंद कर दिए गये है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू जैसे मेट्रो शहरों में सिनेमाहॉल बंद कर दिए गए हैं।इसका खामियाजा पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को भुगतना पड़ रहा है। कोरोना के चलते कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है और जो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं उनकी कमाई पर सीधा असर पड़ रहा है।

ताजा मामला इरफान खान की फिल्म “अंग्रेजी मीडियम” और “बागी-3” का है। फिल्म निर्माताओं ने मूवी तो रिलीज कर दी पर सिनेमाहॉल बंद होने के चलते इसकी कमाई पर असर पड़ रहा है।
कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। जिसमें जाने-माने निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म “सूर्यवंशी” शामिल है। “सूर्यवंशी” के ट्रेलर रिलीज के बाद इसे खूब सराहा गया था।रोहित शेट्टी का कहना है कि हम रिस्क नहीं ले सकते इसलिए अभी इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा रहा है।

इसके अलावा यश राज बैनर तले बन रही फिल्म “संदीप और पिंकी फरार” की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा जिन फिल्मों की शूटिंग चल रही है या शुरू होने वाली थी उनके शूटिंग प्लेस में परिवर्तन किया गया है। इसमें कई बड़े सितारों की फिल्में शामिल हैं। सलमान खान की फिल्म “राधे” की शूटिंग पहले यूरोप में होनी थी पर अब मुंबई में होगी।अक्षय कुमार की फ़िल्म “पृथ्वीराज” शूटिंग राजस्थान की बजाए अब मुंबई में होगी। करण जौहर की फिल्म “तख़्त” की शूटिंग को रोक दिया गया है,जिसकी शूटिंग जैसलमेर और जयपुर में चल रही थी। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की “भूल-भुलैया-2” की शूटिंग राजस्थान की बजाय अब लखनऊ में होगी।

फिल्मों के अतिरिक्त वेब सीरीजो को भी झटका लगा है। जोया अख्तर द्वारा निर्देशित ‘मेड इन हैवेन’ को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इसको देखते हुए इसका दूसरा भाग बनाने का निर्णय लिया था। अगली सीरीज की शूटिंग यूरोप में होनी थी पर अब कैंसिल कर दी गई है।
मनोरंजन से जुड़े प्रत्येक वर्ग को नुकसान:
“बागी-3″और “अंग्रेजी मीडियम” की कमाई पर तो सीधा असर हो ही रहा है। इसी के साथ थियेटरों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ जाने से छोटी फिल्मों पर सीधा असर होगा।
इसके अलावा बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों की कमाई पर भी असर हो रहा है। जिसमें स्पॉट बॉय बॉय, मेकअप आर्टिस्ट, आदि शामिल हैं। भले ही इनका योगदान छोटा हो पर इनकी रोजी-रोटी इसी से चलती है। कोरोना वायरस के चलते ख़ास ही नहीं आम लोगों की कमाई पर भी प्रभाव पड़ रहा है।